अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

डीएन ब्यूरो

अडाणी पावर ने अपनी पूर्ण अनुषंगी सपोर्ट प्रोपर्टीज प्राइवेट लि. में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अडाणी कॉनेक्स प्राइवेट लि. (एसीएक्स) को 1,556.5 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर बेच दी है।

अडाणी पावर ने 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
अडाणी पावर ने 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची


नई दिल्ली: अडाणी पावर ने अपनी पूर्ण अनुषंगी सपोर्ट प्रोपर्टीज प्राइवेट लि. में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अडाणी कॉनेक्स प्राइवेट लि. (एसीएक्स) को 1,556.5 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर बेच दी है।

अडाणी पावर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘प्रस्तावित सौदे से जुड़े पक्षों ने शेयर खरीद समझौता किया और सौदे को पूरा किया।’’

यह भी पढ़ें | कोरबा वेस्ट के लिए अडाणी पावर की बोली पर एनसीएलएटी ने लगाई मुहर

इससे पहले, नवंबर में अडाणी पावर ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अडाणी कॉनेक्स प्राइवेट लि. को बेचने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे।

यह सौदा 1,556.5 करोड़ रुपये का है।

यह भी पढ़ें | अडाणी पावर से 2021-22 में 8,160 करोड़ रुपये की बिजली खरीदी गईः गुजरात सरकार

एसीएक्स अडाणी एंटरप्राइजेज लि. और एज का.नेक्स की संयुक्त उद्यम है। दोनों की इसमें 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह वैश्विक स्तर के डेटा सेंटर के विकास के कारोबार से जुड़ी है।










संबंधित समाचार