अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में विदेश नीति पर चर्चा की मांग की

डीएन ब्यूरो

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में विदेश नीति के विषय पर चर्चा कराई जाए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विदेश नीति पर चर्चा की मांग की
विदेश नीति पर चर्चा की मांग की


नयी दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में विदेश नीति के विषय पर चर्चा कराई जाए।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाई और यह आरोप भी लगाया कि मौजूदा समय में विदेश नीति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

चौधरी ने कहा, ‘‘हमारी विदेश नीति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं...मालदीव में ‘भारत को बाहर रखने’ का नारा देने वाले नेता की राष्ट्रपति चुनाव में जीत हुई। यह सामरिक रूप से महत्वपूर्ण द्वीप है...चीन अपना प्रभुत्व बढ़ा रहा है।’’

यह भी पढ़ें | कश्मीर के मुद्दे पर लोकसभा में पूरे दिन चर्चा हो जाए, दूध का दूध-पानी का पानी हो जाएगा: अधीर रंजन

उन्होंने कहा कि कतर से आठ पूर्व नौ सैनिकों को लाने के विषय पर तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चीन के कोरिडोर बनाने के मुद्दे पर सरकार क्या कर रही है, कोई नहीं जानता।

कांग्रेस नेता के अनुसार, कनाडा से रिश्ते खराब हैं तथा इजराइल और हमास के विषय पर सरकार की स्थिति स्पष्ट नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘सदन में विदेश नीति के विषय पर चर्चा होनी चाहिए।’’

यह भी पढ़ें | लोकसभा: जम्मू कश्मीर में यथाशीघ्र चुनाव कराने की विपक्ष की मांग

पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने चौधरी से कहा कि वह कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में इस विषय को रखें।










संबंधित समाचार