अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से 13 विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द करने का आग्रह किया
सांसद और लोकसभा में कांग्रेस ससंदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को अध्यक्ष ओम बिरला से विपक्ष के 13 सदस्यों के निलंबन को रद्द करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के मद्देनजर सांसद 'बेहद गंभीर मुद्दे' पर सरकार से स्पष्टीकरण के लिए दबाव डाल रहे थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: सांसद और लोकसभा में कांग्रेस ससंदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को अध्यक्ष ओम बिरला से विपक्ष के 13 सदस्यों के निलंबन को रद्द करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के मद्देनजर सांसद 'बेहद गंभीर मुद्दे' पर सरकार से स्पष्टीकरण के लिए दबाव डाल रहे थे।
अधीर रंजन ने बिरला को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें (सासंदों को) अपनी चिंताओं और दृष्टिकोण को सामने रखने की अनुमति देने के लिए निष्पक्ष सुनवाई का अवसर दिया जाना चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शनिवार को उन बयानों को खारिज कर दिया था, जिसमें यह कहा जा रहा था कि विपक्षी सदस्यों को 13 दिसंबर की घटना को लेकर उनके विरोध प्रदर्शन के कारण निलंबित किया गया है। बिरला ने कहा था कि संसद की गरिमा बनाए रखने के लिए सासंदों को सदन से निलंबित किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकसभा की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाते हुए चौधरी ने अपने पत्र में संसद भवन संपत्ति की सुरक्षा के संबंध में जांच करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें |
अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में विदेश नीति पर चर्चा की मांग की
उन्होंने कहा, ''हाल ही में 13 सदस्यों को निलंबित करने वाले कारकों को ध्यान में रखते हुए मैं आग्रह करूंगा कि इस मामले को समग्र रूप से फिर से देखा जाए और निलंबन को रद्द करने व सदन की व्यवस्था को बहाल करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।''