रामनवमी जुलूस में तलवार लहराने के मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार
रामनवमी जुलूस में तलवारें लहराने के मामले में बुधवार को यहां एक हिंदू दक्षिणपंथी नेता और वकील कुलभूषण भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया। रामनवमी जुलूस में कुछ लोगों ने यहां एक मस्जिद के पास तलवारें लहराई थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गुरुग्राम: रामनवमी जुलूस में तलवारें लहराने के मामले में बुधवार को यहां एक हिंदू दक्षिणपंथी नेता और वकील कुलभूषण भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया। रामनवमी जुलूस में कुछ लोगों ने यहां एक मस्जिद के पास तलवारें लहराई थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भारद्वाज को बाद में अदालत ने जमानत दे दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
गुरुग्राम हिंसा: इमाम की हत्या के आरोपियों को छोड़ने की मांग करने थाने पहुंचे तिगरा के ग्रामीण
भारद्वाज की गिरफ्तारी के बाद, उनके कई समर्थकों ने सिटी पुलिस थाना के बाहर 'जय श्री राम' के नारे लगाए और उन्हें रिहा करने की मांग की।
विभिन्न हिंदू संगठनों ने रामनवमी के मौके पर दो अप्रैल को यहां सदर बाजार के पास सेक्टर-5 इलाके से डाकखाना चौक तक एक यात्रा निकाली थी। पुलिस के मुताबिक जब यात्रा सदर बाजार के पास एक मस्जिद के पास से गुजर रही थी, उसी दौरान कुछ लोगों ने तलवारें लहराई थीं।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो देखने के बाद मामले में स्वत: संज्ञान लिया और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।