गुरुग्राम हिंसा: इमाम की हत्या के आरोपियों को छोड़ने की मांग करने थाने पहुंचे तिगरा के ग्रामीण
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक मस्जिद के नायब इमाम की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार लोगों की रिहाई की मांग को लेकर तिगरा गांव के 100 से अधिक लोग बृहस्पतिवार को सेक्टर 56 थाने में एकत्र हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक मस्जिद के नायब इमाम की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार लोगों की रिहाई की मांग को लेकर तिगरा गांव के 100 से अधिक लोग बृहस्पतिवार को सेक्टर 56 थाने में एकत्र हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले पर रविवार को तिगरा गांव में पंचायत बुलाई जाएगी।
पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस उपायुक्त (अपराध) विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी में सात सदस्य हैं, जिनमें एसीपी क्राइम-1, सेक्टर 56 थाने के प्रभारी और सेक्टर 31 व 39 अपराध इकाई के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Gurugram: कोचिंग सेंटर में हवस का शिकार बनी छात्रा, कर्मचारी ने बंधक बनाकर किया रेप,आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार तड़के अंजुमन मस्जिद पर हुए हमले में एक नायब इमाम की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में दस नामजद आरोपियों समेत करीब 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इन 10 में से आठ आरोपी तिगरा गांव के हैं जबकि दो नाथूपुर गांव के हैं।
तिगरा गांव के अंकित, राहुल, राकेश और रविंदर को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चारों आरोपियों की रिहाई के लिए दबाव बना रहे ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि पहले प्राथमिकी में नामजद लोगों की भूमिका की जांच की जाए और उसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
सतीश नागर नामक एक ग्रामीण ने कहा, 'हम मांग कर रहे हैं कि मामले में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को न फंसाया जाए। रविवार को एक पंचायत भी बुलाई गई है।'
यह भी पढ़ें |
Gurugram : ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार