Agra: धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज के मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करने और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अधिवक्ता गिरफ्तार
अधिवक्ता गिरफ्तार


आगरा, 20 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करने और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने किया अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत चार गिरफ्तार, जानिये शातिरों का पूरा काला कारनामा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाहगंज थाने के निरीक्षक समरेश सिंह ने बताया कि कौशलपुर, दयालबाग निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने मामला दर्ज कराया था ।

यह भी पढ़ें | आगरा से 1.37 करोड़ रुपए लेकर फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अधिवक्ता की पहान राजीव दीक्षित के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया










संबंधित समाचार