Crime in UP: यूपी में बाबा रामदेव की फोटो लगाकर बेच रहे थे सेक्स वर्धक दवाएं, दो गिरफ्तार, ढाई करोड़ की अवैध ड्रग्स बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश योग गुरू बाबा रामदेव फोटो लगाकर ऑनलाइन सेक्स वर्धक दवाएं बेचने के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। छापेमारी में करीब ढाई करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

पुलिस छापेमारी में दो आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
पुलिस छापेमारी में दो आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)


आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में योग गुरू बाबा रामदेव की फोटो लगाकर ऑनलाइन तरीके से सेक्स वर्धक दवाएं बेचने के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस छापेमारी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने करीब ढाई करोड़ रुपये की अवैध दवाएं जब्त की गई। ये दवाएं तमाम पॉर्न साइट पर बेची जा रहीं थी। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव की हरिद्वारा स्थित संस्था दिव्य योग मंदिर पतंजलि फेस एक बहादराबाद के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने वहां के स्थानीय बहादराबाद थाने में 28 जुलाई को एक शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत में राजू ने बताया था कि एक पोर्न साइट पर योग गुरु बाबा रामदेव के फोटो लगे एक विज्ञापन में यौनवर्धक दवाएं बेचने का दावा किया जा रहा है। राजू की इस शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। 

यह भी पढ़ें | यूपी में फर्जी सेक्स वर्धक दवा बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने चार को किया गिरफ्तार, ऐसे होता था काला कारनामा

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर इस मुकदमे की जांच कोतवाली रानीपुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा को सौंपी गई। हरिद्वार पुलिस पुख्ता जांच के बाद शुक्रवार की दोपहर आगरा पहुंची थी। क्राइम ब्रांच और सिकंदरा पुलिस ने आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के नीरव निकुंज में छापेमारी कर इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया। 

पुलिस छापेमारी में आगरा में ऑनलाइन सेक्स वर्धक दवाएं बेचने के वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ। यहां से पोर्न साइट पर दवाएं बेची जाती थी और इन दवाओं के विज्ञापन में बाबा रामदेव की फोटो लगाई जाती थी। हरिद्वार पुलिस ने यहां से दो कर्मचारियों को मौके से धर दबोचा और करीब ढाई करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गई। हरिद्वार पुलिस द्वारा कॉल सेंटर के संचालक सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 
 

यह भी पढ़ें | Agra: धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज के मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार










संबंधित समाचार