आखिर क्यों CBSE ने स्कूली पदाधिकारियों को पूर्वी दिल्ली कार्यालय में आने से किया मना
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की आईपी एक्सटेंशन के उत्सव मैदान में चल रही ‘हनुमान कथा’ के मद्देनजर लागू यातायात पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को अपने क्षेत्रीय कार्यालय आने से बचने की सलाह दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की आईपी एक्सटेंशन के उत्सव मैदान में चल रही ‘हनुमान कथा’ के मद्देनजर लागू यातायात पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को अपने क्षेत्रीय कार्यालय आने से बचने की सलाह दी है।
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक परामर्श जारी करके कहा था कि दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के उत्सव मैदान में छह से आठ जुलाई तक मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के मुख्य महंत धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमान कथा होने वाली है।
यह भी पढ़ें |
उपराज्यपाल कार्यालय ने सेवा मामलों से जुड़ी फाइलें दिल्ली सरकार को लौटाईं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीबीएसई ने स्कूलों को भेजे गए पत्र में कहा है, ‘‘करीब एक लाख से ज्यादा लोगों के जमा होने की संभावना के कारण हो सकने वाली परेशानियों से बचने के मकसद से स्कूलों को परामर्श दिया जाता है कि अगर संभव हो तो पांच से आठ जुलाई तक उसके क्षेत्रीय कार्यालय में आने से बचें। इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से औपचारिक संवाद ज्यादा बेहतर रहेगा।’’
हालांकि, सीबीएसई ने स्कूल प्रशासन को सलाह दी है कि अगर उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय तक आना जरूरी हो तो वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और अपने साथ वैध पहचानपत्र जरूर रखें।
यह भी पढ़ें |
Coaching Center in School: यूपी में धड़ल्ले से स्कूलों में चल रहे कोचिंग सेंटर, अब हाई कोर्ट ने सरकार और CBSE से पूछे ये सवाल
दिल्ली पुलिस के परामर्श के अनुसार, ‘‘कथा के दौरान हसनपुर टी प्वाइंट से एनएच-24 तक सड़क संख्या 57-ए पर यातायात बंद रहेगा, सीबीएसई भवन के सामने गाजीपुर नाले पर सड़क संख्या 56 का कट बंद रहेगा और सड़क संख्या 57 से सीबीएसई तक का कट बंद रहेगा। मोटर चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।’’