कोरोना के बाद राजस्थान में फैली एक और अज्ञात वायरल बीमारी, दर्जनों लोग संक्रमित, प्रशासन सतर्क

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक अज्ञात वायरल बीमारी के कारण 70 से अधिक लोग बीमार हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राजस्थान में फैली अज्ञात वायरल बीमारी
राजस्थान में फैली अज्ञात वायरल बीमारी


जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक अज्ञात वायरल बीमारी के कारण 70 से अधिक लोग बीमार हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिला अस्पताल में करीब 40 लोग उपचाराधीन हैं और करीब एक दर्जन को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे हे कोरोना के मामले, देखिये नए आकड़ो की ताजा रिपोर्ट

बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर गुर्जर ने बताया कि 'लगभग 70 से 80 लोग बीमार हो गए हैं। उनमें से कुछ लोगों को डेंगू हैं जबकि अन्य को वायरल बीमारी है। रक्त के नमूने चिकित्सा जांच के लिए भेजे गए हैं जिसके बाद कुछ ठोस कहा जा सकता है।’’

उन्होंने बताया,‘‘ हमारी टीमें पिछले पांच-छह दिन से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हैं। कोई भी मरीज गंभीर नहीं है और हम एक दो दिनों में स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे।’’

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाड़मेर जिले के तिरसिंगङी गांव में एक बीमारी फैली जहां लोगों ने डेंगू जैसा बुखार और पेट दर्द की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें | Covid-19: जानिये देश में अब क्या है कोरोना संक्रमण का ताजा हाल? पढ़िये ये जरूरी अपडेट

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी मंगलवार को जिला अस्पताल में बीमार मरीजों से मिलने और स्वास्थ्य विभाग कर्मियों से स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।

विधायक जैन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मैंने गांव में बीमारी के कारण को समझने के लिये एक विशेष टीम भेजने का निर्देश दिया है। हम स्थिति को नियंत्रित करने और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ गांव में चिकित्सा जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह डेंगू है, कोविड है या कोई अन्य बीमारी। “










संबंधित समाचार