रिहाई के बाद Allu Arjun से मिलने पहुंचे Pushpa 2 के डायरेक्टर, विजय देवरकोंडा के साथ दिखे एक्टर

डीएन ब्यूरो

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की रिहाई आज सुबह हैदराबाद की सेंट्रल जेल से हुई। 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत के मामले में उन्हें शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डायरेक्टर सुकुमार और एक्टर विजय देवरकोंडा ने अल्लु अर्जुन से की मुलाकात
डायरेक्टर सुकुमार और एक्टर विजय देवरकोंडा ने अल्लु अर्जुन से की मुलाकात


नई दिल्ली: 13 दिसंबर का दिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। शनिवार की सुबह पुष्पा 2 एक्टर (Pushpa 2 Actor) की रिहाई हैदराबाद की सैंट्रल जेल से हुई। इसके बाद से लगातार उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। 

यह भी पढ़ें | Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लगाया गले

अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद उनसे मिलने डायरेक्टर सुकुमार पहुंचे। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुष्पा 2 के निर्देशक और अभिनेता की मुलाकात की क्लिप शेयर की। इसमें देखने को मिल रहा है कि सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से बात की। इसके बाद दोनों आपस में गले मिलते हैं। दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें | Pushpa 2 की सफलता के बीच हाई कोर्ट पहुंचे Allu Arjun, महिला की मौत पर की ये अपील

विजय देवरकोंडा ने की पुष्पा 2 एक्टर से मुलाकात

अल्लू अर्जुन से मुलाकात करने अभिनेता विजय देवरकोंडा भी पहुंचे। इस दौरान की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि विजय अपने दोस्त को देखकर थोड़े भावुक भी हो गए। वीडियो में दोनों को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है और ऐसा लग रहा है कि विजय को अल्लू के जेल जाने का बहुत दुख हुआ। बता दें कि अभिनेता विजय अपने भाई आनंद देवरकोंडा के साथ पहुंचे। इसके बाद उन्हें अल्लू अर्जुन के साथ हंसते हुए बातचीत करते देखा गया।










संबंधित समाचार