Pushpa 2 की सफलता के बीच हाई कोर्ट पहुंचे Allu Arjun, महिला की मौत पर की ये अपील

डीएन ब्यूरो

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत पर की अपील
अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत पर की अपील


नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी को भी दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं। सुकुमार की फिल्म की सफलता के अलावा अल्लू एक विवाद के कारण भी सुर्खियों में बने हुए हैं।

5 दिसंबर को पुष्पा फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा 2: द रूल को रिलीज किया गया। इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियर में अल्लू अर्जुन बिना किसी सूचना के थिएटर में प्रशंसकों से मिलने चले गए थे। 

यह भी पढ़ें | Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थिएटर में अपने पसंदीदा स्टार को देखकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई और सभी उनकी एक झलक पाने के लिए धक्का देकर बाहर निकलने लगे। भगदड़ के कारण 35 साल की रेवती नामक महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एक्टर समेत संध्या थिएटर और कई अन्य लोगों के ऊपर मामला दर्ज करवाया था। अब इस मामले में अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

अल्लू अर्जुन ने कोर्ट से की ये अपील

यह भी पढ़ें | रिहाई के बाद Allu Arjun से मिलने पहुंचे Pushpa 2 के डायरेक्टर, विजय देवरकोंडा के साथ दिखे एक्टर

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बुधवार को तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की। इसमें उन्होंने महिला की मौत के मामले में उनके ऊपर दर्ज हुई FIR को रद्द करने की मांग कोर्ट से की है। उन्होंने याचिका पर सुनवाई होने तक गिरफ्तारी समेत अन्य कानूनी कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।बता दें कि अभिनेता की याचिका पर कोर्ट में जल्द ही सुनवाई हो सकती है। 










संबंधित समाचार