East Delhi Murder Case : ड्रम के बाद बेड बॉक्स में मिला शव, बदबू ने किया हत्याकांड का खुलासा; जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मेरठ हत्या कांड के बाद अब पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला जानकर आपका दिल दहल जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली का सनसनीखेज हत्याकां[
दिल्ली का सनसनीखेज हत्याकां[


विवेक विहार: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक फ्लैट से 35 वर्षीय महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला का शव एक बैग के अंदर कंबल में लपेटकर बेड बॉक्स में रखा हुआ था। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि महिला के पति ने ही इस वारदात को अंजाम दिया होगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह घटना शनिवार यानी 29 मार्च 2025 को सुबह करीब 5 बजे की है जब फ्लैट से तेज बदबू आने के चलते आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़ा जो बाहर से बंद था। पुलिस ने फ्लैट के अंदर जांच शुरू की तो बेड बॉक्स में छिपा शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन जांच में पता चला कि उसकी उम्र करीब 35 साल है और वह शादीशुदा लगती है। पुलिस ने फ्लैट मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, दुर्गंध के कारण उन्हें मामले पर संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Encounter in Delhi: गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, बड़ी साजिश का खुलासा

शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और सभी संभावित साक्ष्य एकत्र किए हैं। शाहदरा जिले की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने बताया, "हमें सुबह 4:37 बजे सूचना मिली कि झिलमिल कॉलोनी के सत्यम एन्क्लेव में डीडीए फ्लैट से दुर्गंध आ रही है। वहां पहुंचने पर हमें बेड बॉक्स में महिला का शव मिला।"

यह भी पढ़ें | Bihar News : समस्तीपुर में शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत, लोगों में दहशत, जानिये पूरा मामला

हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि मकान मालिक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और मामले की हर संभव कोण से जांच की जा रही है। स्थानीय लोग घटना को लेकर चिंतित हैं और पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इस घटना से इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह जघन्य अपराध क्यों और कैसे हुआ। जांच आगे बढ़ने पर उम्मीद है कि हत्या के कारणों के साथ-साथ मृतक की पहचान भी जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी।










संबंधित समाचार