पीलीभीत के हजारा थाने के इंस्पेक्टर को भारी पड़ी ये हरकत, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन
युपी के पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक को हटा दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

पीलीभीत: पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच के बाद उन्हें हटा दिया है। अब करेली के थाना प्रभारी सिद्धार्थ उपाध्याय को हजारा का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक पर एक विवादित आरोप लगा था, जिसमें उन पर थाने में एक महिला ग्राम प्रधान के पति के साथ अभद्रता करने का आरोप था। यह मामला एक जमीन विवाद से जुड़ा था, जिसमें उन पर गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज की महिला प्रधान के पति सतनाम सिंह के साथ अभद्रता करने का आरोप था।
महिला प्रधान के पति ने लगाया था आरोप
सतनाम सिंह ने शिकायत की थी कि निरीक्षक ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें थाने से हटा दिया। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें निरीक्षक पर धमकी देने का भी आरोप था। जब यह मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो तत्काल जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़ें |
Ghaziabad Police Action: लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, किया बड़ा खुलासा; जानें क्या है पूरा मामला
प्रधानपति ने आरोप लगाया कि दरोगा ने उनके साथ बेवजह गाली-गलौज की और हवालात में बंद करने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर प्रधानपति ने तमाम आरोपों को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया से भी मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। इन घटनाओं ने हजारा थाने की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय नागरिकों में चिंता का विषय बना हुआ है।
एसपी ने जारी किया निर्देश
एसपी के निर्देश पर सीओ पूरनपुर डॉ. प्रतीक दहिया ने हजारा थाने जाकर मामले की विस्तृत जांच की। जांच के दौरान एक महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा ने उसके बेटे की बरामदगी के लिए पचास हजार रुपये की मांग की है। साथ ही महिला को पुलिस वाहन में बैठाकर महिला कांस्टेबल से पिटवाने की धमकी भी दी।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि दरोगा ने उसके साथ गाली-गलौज की और मानसिक रूप से धमकाया। इन गंभीर आरोपों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक को वहां से हटा दिया।
यह भी पढ़ें |
UP के लालगंज में भीषण सड़क हादसे का कहर, गांव में पसरा मातम
अब उन्हें घुंघचाई थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि घुंघचाई थाने के प्रभारी दीपक कुमार को करेली थाने की जिम्मेदारी दी गई है। हजारा थाने में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को अब पूरनपुर थाने में तैनात किया गया है। इस पूरे प्रकरण में हजारा थाना क्षेत्र के गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। यहां की ग्राम प्रधान के पति सतनाम सिंह पुलिस के बुलाने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए थाने में पेश हुए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की कोई भी शिकायत को हल्के में नहीं लिया जाएगा और सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें संवेदनशीलता के साथ काम करना है।