Ind vs Aus: गाबा में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी, हर भारतीय को होगा गर्व

डीएन ब्यूरो

ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर आज भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। जीत के बाद भारतीय टीम की भावनाएं देखते ही बनती हैं। भारतीय टीम ने अपनी जीत की खुशी इस अंदाज में जाहिर की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



ब्रिसबेनः भारत ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को तीन विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया। भारत ने पहली बार ब्रिस्बेन में टेस्ट जीत हासिल की और चार मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: टीम इंडिया को झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

टीम इंडिया ने मैच के तुरंत बाद स्‍टेडियम में तिरंगे के साथ चक्‍कर लगाते हुए फैन्‍स को धन्‍यवाद किया। मैदान पर ये दृश्य भावुक कर देने वाला था। रिषभ पंत को तिरंगा थमाया गया। जिसके बाद टीम इंडिया ने तलियों के साथ मैदान का चक्‍का लगाना शुरू किया। रिषभ पंत आगे आगे तिरंगा फेहराते हुए नजर आए। पूरी टीम उनके कंधे से कंधा मिलकर चलती दिखी।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: तीसरा टी20 मुकाबला हारी विराट ब्रिगेड, पर सीरीज पर जमाया कब्जा

जीत के बाद एक-दूसरे को गले लगाते हुए खिलाड़ी

भारत की यह जीत कई मायनों में खास है, क्योंकि इस सीरीज में भारत ने कई खिलाड़ियों को चोट की वजह से गंवा दिया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी ताकत के साथ उतरा था। रिषभ पंत ने जोश हेलवुड की गेंद पर स्‍ट्रेट ड्राइव लगाने हुए चौका जड़ा और भारत के लिए जीत का रन बनाया। चौके के तुरंत बाद पूरी भारतीय टीम मैदान में आ गई। कप्‍तान रहाणे और कोच रवि शास्‍त्री ने रिषभ पंत को गले से लगा दिया। 










संबंधित समाचार