अतीक-अशरफ की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ये बयान आया सामने, जानिए क्या बोले
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माफिया-नेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल जांच के लिए ले जाने के दौरान पुलिस की सुरक्षा में गोली मारकर हत्या पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की आलोचना की।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माफिया-नेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल जांच के लिए ले जाने के दौरान पुलिस की सुरक्षा में गोली मारकर हत्या पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की आलोचना की।
इस साल फरवरी में उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार अतीक और अशरफ को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात पत्रकार के रूप में आए तीन लोगों ने गोलियों से भून दिया, जब दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
तो छत्तीसगढ़ में ये बनने जा रहे हैं CM..राहुल गांधी लगाएंगे इस नाम पर मुहर
बघेल ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि अपराधी राज्य छोड़कर चले गए हैं, जबकि वे जेलों में बैठकर लोगों की हत्या करवा रहे हैं। उनका (भाजपा नीत सरकार) यूपी को अपराध मुक्त बनाने का दावा फर्जी है।’’
अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या जिस तरह हुई, उस पर संदेह जताते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘यह कैसे संभव है कि वे (हमलावर) पत्रकारों की आड़ में पुलिस घेरे में घुसे और फिर गोलीबारी की?’’
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh Lockdown: लाकडाउन के कारण उधार की सीमा जीएसडीपी के छह प्रतिशत तक हो शिथिल-भूपेश