Agra Crime: पति की गुमशुदगी के लगवाए पोस्टर, Boyfriend के साथ मिलकर कर दिया ये काम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आगरा से पत्नी द्वारा कुछ दिन पहले पति की गुमशुदगी के पोस्टर लगवाये थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

परिवार के सदस्य और जितेंद्र सिंह बघेल
परिवार के सदस्य और जितेंद्र सिंह बघेल


आगरा: चार दिन पहले फरह थाना क्षेत्र  में झाड़ियों में मिले शव की पहचान बोदला निवासी जितेंद्र बघेल के रूप में हुई। मृतक के भाई ने जितेंद्र की पत्नी और मायके वालों पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद जगदीशपुरा थाना पुलिस ने पत्नी व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिकंदरा रोड बोदला के रहने वाले जितेंद्र सिंह बघेल उर्फ गागा फर्नीचर कारीगर थे। 11 मार्च की शाम वह साले नेत्रपाल के बेटे राजा से फोन पर बात करते हुए घर से निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे।

यह भी पढ़ें | Agra Murder: एंबुलेंस ड्राइवर से इश्क में पति को दी खाैफनाक मौत, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

12 मार्च को उनका शव मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गांव भीम नगर स्थित झाड़ियों में पड़ा मिला था। गले में रस्सी के निशान थे। हाथ में जीएनबी गुदा हुआ था। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर एक ढाबे से पुलिस को एक सीसीटीवी मिला था। इसमें कुछ लोग एक युवक को दूसरी गाड़ी में डालते हुए दिखाई दिए थे। इसमें युवक के रोने की आवाज भी आ रही थी।

सलहज ने खोला हत्या का राज

यह भी पढ़ें | Wife Run Away With Boyfriend: पति को आशिक से पिटवा कर फुर्र हुई नई नवेली दुल्लन

भाई जितेंद्र के शव की शिनाख्त के बाद मनोज ने बताया कि बड़े भाई की सलहज ने उनको बताया कि जितेंद्र की पत्नी नीतू ने उनकी हत्या करा दी है। मथुरा में जाकर जानकारी करो तो शायद कुछ मिल सकता है। वरना कुछ हाथ नहीं आने वाला है। इसके बाद स्वजन फरह थाना पहुंचे।

मनोज ने आरोप लगाते हुए बताया कि जितेंद्र की पत्नी नीतू का एक एंबुलेंस चालक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसको लेकर जितेंद्र और पत्नी नीतू में झगड़ा होता था। प्रेम-प्रसंग का विरोध जताने पर दो माह पूर्व भी जितेंद्र को पत्नी नीतू की शिकायत पर मायके पक्ष के लोगों ने तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा था।










संबंधित समाचार