Agra Murder: एंबुलेंस ड्राइवर से इश्क में पति को दी खाैफनाक मौत, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
आगरा में एक प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आगरा: प्रेम प्रसंग के चलते ही बांस-बल्ली व्यापारी की हत्या पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी से कराई थी। आरोपितों ने शराब पिलाने के बाद गमछे से युवक का गला घोंट दिया था। इसके बाद शव को फरह क्षेत्र में झाड़ियों में फेंक दिया था। तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया है। मंगलवार को एसीपी मयंक तिवारी प्रेसवार्ता कर मामले का पर्दाफाश किया।
यह भी पढ़ें |
Agra Crime: पति की गुमशुदगी के लगवाए पोस्टर, Boyfriend के साथ मिलकर कर दिया ये काम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिकंदरा रोड बोदला के रहने वाले जितेंद्र सिंह बघेल उर्फ गागा फर्नीचर कारीगर थे। 11 मार्च की शाम वह साले नेत्रपाल के बेटे राजा से फोन पर बात करते हुए घर से निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। 12 मार्च को उनका शव मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गांव भीम नगर स्थित झाड़ियों में पड़ा मिला था। 16 मार्च को स्वजन ने शव की शिनाख्त की थी।
यह भी पढ़ें |
संतकबीरनगर: मदरसे के विवाद में युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, ये वजह आई सामने
पुलिस ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर एसीपी लोहमंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जगदीशपुरा थाना पुलिस ने आरोपित पत्नी नीतू, कागारौल के नगला महासुख के रहने वाले प्रेमी विष्णु व उसके साथी एत्मादपुर के सिकतरा निवासी अनीश मोहम्मद उर्फ छोटू को न्यायालय से जेल भेजा गया है।