गुजरात राज्यसभा चुनाव: भाजपा के दांव-पेंच फेल, अहमद पटेल जीते खेल
मंगलवार को गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को आखिरकार जीत मिल ही गयी। क्रिकेट के किसी रोमांचक मैच से भी ज्यादा सस्पेंस वाले इस चुनाव में आधी रात में अहमद पटेल को आधे मत से विजेता घोषित किया गया।
अहमदाबाद: आधी रात तक भाजपा और कांग्रेस की निगाहें टिकी रहीं भारत निर्वाचन आय़ोग के फैसले पर किआखिरकार गुजरात राज्यसभा चुनाव का क्या निर्णय होगा औऱ किसके हाथ जीत का लड्डू लगेगा?
जब नजीते घोषित हुए तो पता लगा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल आधे मत से जीत गये हैं। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी को भी जीत हाथ लगी।
यह भी पढ़ें |
राज्यसभा के लिए अमित शाह और स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन
इस राज्यसभा चुनाव में शाह और ईरानी की जीत तो पहले से ही तय थी, लेकिन तीसरी सीट पर भाजपा नेता बलवंत सिंह राजपूत और कांग्रेस नेता अहमद पटेल में पेंच फंस गया था। देर रात तकरीबन पौने दो बजे वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें अहमद पटेल को विजेता घोषित किया गया।
अहमद पटेल का ट्वीट
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने घोषित किये यूपी सहित विभिन्न राज्यों के 18 राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम
जीत के बाद अहमद पटेल ने ट्वीट किया और कहा कि "यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है। यह सत्ता, धन और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की सबसे जबरदस्त हार है। मैं हर एक विधायक को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने धमकी और भाजपा के दबाव के बावजूद मेरे लिए वोट डाले। उन्होंने एक समावेशी भारत के लिए मतदान किया।"