वायुसेना का ‘एयर शो’ जयपुर में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक होगा

डीएन ब्यूरो

भारतीय वायु सेना का तीन दिवसीय ‘एयर शो’ 15 से 17 सितंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वायुसेना का ‘एयर शो’ जयपुर में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक होगा
वायुसेना का ‘एयर शो’ जयपुर में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक होगा


जयपुर: भारतीय वायु सेना का तीन दिवसीय ‘एयर शो’ 15 से 17 सितंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि एयर शो में विश्व प्रसिद्ध वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम शामिल होगी, जो दोपहर तीन बजकर 30 मिनट से शाम चार बजकर 30 मिनट तक जल महल के ऊपर अपने कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

उन्होंने बताया कि एयर शो आम जनता के साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, सेवारत और सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों और उनके परिवार देख सकेंगे।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचे की उम्मीद है। दर्शकों को यहां सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के रोमांचकारी हवाई करतब देखने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें | पाकिस्‍तान की ओर से सीमा में घुसे संदिग्ध विमान को वायु सेना के फाइटर प्‍लेन सुखोई ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने को किया मजबूर, पायलटों से पूछताछ जारी

 










संबंधित समाचार