एअर इंडिया का विमान अशिष्ट यात्री को उतारने के लिये लौटा दिल्ली एयरपोर्ट, दोबारा भरी लंदन की उड़ान, जानिये पूरा मामला
एअर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान से सोमवार को एक अशिष्ट यात्री को उतार दिया गया। यात्री को उतारने के लिए विमान राष्ट्रीय राजधानी वापस आया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: एअर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान से सोमवार को एक अशिष्ट यात्री को उतार दिया गया। यात्री को उतारने के लिए विमान राष्ट्रीय राजधानी वापस आया था।
सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उड़ान एआई 111 में करीब 225 यात्री सवार थे। विमान को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) वापस लाया गया क्योंकि विमान में एक अशिष्ट यात्री सवार था।
यह भी पढ़ें |
Air India: लंदन जा रही फ्लाइट में यात्री ने काटा जबरदस्त बवाल, दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि इस अशिष्ट यात्री को हवाई अड्डे पर उतार दिया गया और इसके बाद विमान ने लंदन हीथ्रो के लिए उड़ान भरी।
घटना के संबंध में एअर इंडिया से बयान की प्रतीक्षा है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की सबसे बड़ी झंझट दूर, पढ़ें काम की खबर