गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 24 घंटे चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है। CISF ने मेट्रो में चैकिंग बढ़ा दी है। दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
इमैनुएल मैक्रों होंगे चीफ गेस्ट
भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चीफ गेस्ट होंगे। मेहमानों की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि मैक्रों के समारोह में भाग लेने के साथ ही ये छठा अवसर होगा, जब एक फ्रांसीसी नेता गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।
विमानों के संचालन पर पड़ा असर
19 जनवरी से 26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 10:20 मिनट से दोपहर के 12:45 मिनट तक ना को कोई फ्लाइट लैंड करेगी और ना ही किसी फ्लाइट का यहां से उडे़गी।
हवाई उपकरणों के उपयोग पर रोक
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में पैराग्लाइडर, पैरामोटर, ड्रोन जैसे हवाई उपकरणों के उपयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।
मेट्रो स्टेशनों पर हो रहीं कड़ी चैकिंग
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 19 से 27 जनवरी तक यात्रियों की कड़ी चैकिंग करेगी। बता दें, आज मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी लाइनें देखी गई। कड़ी चैकिंग के चलते यात्रियों को मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है।
छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी किए गए तैनात
गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 6 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा चुके हैं। बताया गया कि पुलिसकर्मियों को होटल, गेस्ट हाउस की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें