एयर इंडिया ने तिरुवनंतपुरम-मुंबई उड़ान सेवा शुरू की

डीएन ब्यूरो

एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत की है। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने रविवार को यह जानकारी दी।

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


तिरुवनंतपुरम: एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत की है। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने रविवार को यह जानकारी दी।

टीआईएएल द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार, यह उड़ान सेवा एयरलाइन कंपनी की इस क्षेत्र में दूसरी दैनिक सेवा है।

यह भी पढ़ें | Corona Virus: 324 यात्रियों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ एयर इंडिया का विमान

टीआईएएल के अनुसार, नई उड़ान एआई 657 मुंबई से तड़के 5.40 बजे उड़ान भरेगी और तिरुवनंतपुरम सुबह 7.55 पर पहुंचेगी। वापसी की उड़ान एआई 658 तिरुवनंतपुरम से सुबह 8.55 बजे उड़ान भरेगी और मुंबई सुबह 11.15 बजे पहुंचेगी।

एयरलाइन ने बताया, विमान में बिजनेस श्रेणी समेत 122 सीटें होंगी।

यह भी पढ़ें | एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खाने के मेन्यू में बदलाव किया

तिरुवनंतपुरम-मुंबई मार्ग पर यह चौथी दैनिक उड़ान है। एयर इंडिया के अलावा इंडिगो भी इसी मार्ग पर दो दैनिक उड़ानें संचालित करती है।

 










संबंधित समाचार