भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित हैं, एयरलाइन एयर एशिया

डीएन ब्यूरो

कुआलालंपुर स्थित ‘कैपिटल ए’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टोनी फर्नांडीस ने सोमवार को कहा कि कंपनी ‘‘ भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कैपिटल ए’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टोनी फर्नांडीस
कैपिटल ए’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टोनी फर्नांडीस


सिंगापुर: कुआलालंपुर स्थित ‘कैपिटल ए’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टोनी फर्नांडीस ने सोमवार को कहा कि कंपनी ‘‘ भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘कैपिटल ए’ के पास एयरलाइन एयर एशिया का स्वामित्व है। कैपिटल ए (जिसे पहले एयर एशिया ग्रुप के नाम से जाना जाता था) ने पिछले साल अपनी भारतीय एयरलाइन अनुषंगी कंपनी टाटा समूह को बेच दी थी।

यह भी पढ़ें | एयर इंडिया ने इस साल अप्रैल से 650 पायलट नियुक्त किये

टोनी फर्नांडीस ने कहा, ‘‘ हम टाटा समूह के साथ काम कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी उसके साथ मिलकर काफी कुछ करेंगे।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम बस उड़ान संचालित कर रहे हैं और पर्यटकों को देश में ला रहे हैं। भारतीय पर्यटकों को अन्य गंतव्यों तक ले जा रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें | वैश्विक कोरोना संक्रमण जारी, अब इस देश के पीएम हुए कोविड-19 से संक्रमित, जानिये ताजा अपडेट

भारत में एयर एशिया करीब 15 स्थानों से विमान सेवाएं संचालित करती है। हाल ही में उसने अमृतसर और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बीच विमान सेवा शुरू की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत में और अधिक पहुंच स्थापित करते रहेंगे।










संबंधित समाचार