21अक्टूबर को दिल्ली हाफ मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे गोपी और रावत
राजधानी में 21 अक्टूबर को विश्व की सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथनों में से एक- एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन होगा। इस मैराथन में चैम्पियन नितेंद्र सिंह रावत व गोपी अपना खिताब बचाने उतरेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: विश्व की सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथनों में से एक- एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन 21 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस मैराथन में चैम्पियन नितेंद्र सिंह रावत व गोपी अपना खिताब बचाने उतरेंगे।
यह भी पढ़ें: सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल
यह भी पढ़ें |
Delhi Half Marathon 2020: किसान के बेटे अविनाश साब्ले ने रचा इतिहास, यह कारनाम करने वाले बने पहले भारतीय
भारतीय दल में कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है क्योंकि गोपी और रावत के अलावा पिछले साल तीसरे स्थान पर रहे अविनाश साबले भी भारतीयों में शीर्ष पर आने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: 18 की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें |
Half Marathon In Ladakh: जमी हुई झील पर हाफ मैराथन कराके गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया
वहीं महिलाओं में संजीवनी जाधव और मोनिका अठारे भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। दो लाख 80 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाली यह मैराथन पांच वर्गो में आयोजित किया जा रहा है। इनमें हाथ मैराथन (एलीट एमेच्योर), ग्रेट दिल्ली रन, 10 किलोमीटर रन, सीनियर सिटीजन और चैम्पियंस विथ डिसएबिलीटी शामिल हैं।