Delhi Half Marathon 2020: किसान के बेटे अविनाश साब्ले ने रचा इतिहास, यह कारनाम करने वाले बने पहले भारतीय
दिल्ली हाफ मैराथन में किसान के बेटे अविनाश साब्ले ने इतिहास रच दिया। डाइनाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
नई दिल्ली: दिल्ली हाफ मैराथन में किसान के बेटे अविनाश साब्ले ने इतिहास रच दिया। दरअसल टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके अविनाश साब्ले ने दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय शीर्ष धावकों में एक मिनट 30 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ डाला।
यह भी पढ़ें |
21अक्टूबर को दिल्ली हाफ मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे गोपी और रावत
इसी के साथ साब्ले ऐसे पहले भारतीय बन गए, जिसने हाफ मैराथन 61 मिनट से कम समय में पूरी की हो। बता दें कि साब्ले का प्रदर्शन इतना शानदार था कि वह अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रहे। वहीं श्रीनू बुगाथा दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 1:04:16 का समय निकाला जबकि दुर्गा बहादुर बुद्धा 1:04:19 के समय से तीसरे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें |
सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, डेनिस लिली का तोड़ा रिकॉर्ड
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार पूर्व राष्ट्रीय हाफ मैराथन रिकार्ड महाराष्ट्र के कालीदास हिरावे के नाम था, जिन्होंने 1:03:46 में यह उपलब्धि हासिल की थी। बता दें कि साब्ले महाराष्ट्र में मांडवा गांव के किसान के बेटे है।