बदली महाराष्ट्र राजनीति की तस्वीर, फ्लोर टेस्ट से पहले अजित पवार ने दिया डिप्टी CM पद से इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। थोड़ी ही देर में फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

अजित पवार (फाइल फोटो)
अजित पवार (फाइल फोटो)


मुंबईः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं देवेंद्र फडणवीस भी अब से कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। बता दें कि शनिवार को अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ली थी लेकिन उन्होंने अभी तक उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार नहीं संभाला था। ऐसे में कार्यभार संभालने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय, इस दिन लेंगे शपथ

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में बड़ा फैसला सुनाया, बुधवार को कराया जाएगा फ्लोर टेस्ट

यह भी पढ़ें | Politics: महाराष्ट्र सरकार को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा पलटवार

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल के बीच संजय राउत ने ऐलान किया है कि आज शाम उद्धव ठाकरे को नेता के तौर पर चुन लिया जाएगा। पांच साल तक उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारे साथ हैं।










संबंधित समाचार