महाराष्ट्रः उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, अजित पवार बनें डिप्टी सीएम

डीएन ब्यूरो

आज महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार में कुल 36 मंत्रियों ने शपथ ली। अजित पवार एक बार फिर राज्य के उपमुख्यमंत्री बने हैं, महीने में दूसरी बार उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

शपथ लेते हुए अजित पवार
शपथ लेते हुए अजित पवार


मुंबईः महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह 1 बजे से ही शुरू हो गया है। सबसे पहले अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार ने इससे पहले बीजेपी के साथ सरकार बनाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, अब वह एनसीपी के कोटे से उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच अजित पवार ने किए ताबड़तोड़ Tweet, लिखा- मैं एनसीपी में...


इसके अलावा तीनों पार्टियों के कई नेताओं ने भी शपथ ली है। वहीं आदित्य ठाकरे ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ले ली है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। वहीं कांग्रेस की ओर से वर्षा गायकवाड़ ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, वह चार बार विधायक रह चुकी हैं।










संबंधित समाचार