दही, छाछ एवं लस्सी पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने का विरोध, जानिये क्या बोले दुग्ध उत्पादक

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने दही, छाछ एवं लस्सी पर केंद्र सरकार के पांच फीसदी जीएसटी लगाने के तुगलकी आदेश का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दही, छाछ एवं लस्सी पर जीएसटी को वापस लेने की मांग
दही, छाछ एवं लस्सी पर जीएसटी को वापस लेने की मांग


अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने दही, छाछ एवं लस्सी पर केंद्र सरकार के पांच फीसदी जीएसटी लगाने के तुगलकी आदेश का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | पुष्कर मेला: पंचतीर्थ महास्नान में संतों ने किया शाही स्नान

डेयरी के अध्यक्ष चौधरी ने आज जारी एक बयान में कहा कि छाछ गरीब का निवाला है। इस पर महंगाई बढ़ाना उनका हक मारना है। साथ ही पशुपालकों पर भी यह दोहरी मार है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का सरस डेयरी के प्रति सहयोग उल्लेखनीय है।

यह भी पढ़ें | Eid al-Fitr: अजमेर में मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज ने मनाई ईदुलफितर, कौमी एकता व भाईचारे के लिए मांगी दुआ

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण मजबूरीवश उपभोक्ताओं के लिए दही छाह एवं लस्सी के भाव में लागू जीएसटी की अनुपात में राशि बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार