यूपी उपचुनाव: वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने कहा- आज इतिहास बदलने और बनाने का दिन
यूपी में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता और अपने समर्थकों को ट्वीट कर सन्देश जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर ...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिय वोटिंग जारी है। इन दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। उपचुनाव के लिये जारी वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर एक ट्वीट किया है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि,'आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी। सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताकत है। इसके नतीजे देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे।
यह भी पढ़ें |
यूपी उपचुनाव के नतीजों पर बोले अखिलेश यादव- इस जीत का बड़ा राजनीतिक संदेश
आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी. सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताक़त है. इसके नतीज़े देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे. pic.twitter.com/utFTOmYMUX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2018
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा है। जबकि समाजवादी पार्टी ने प्रवीण निषाद को गोरखपुर से और नागेंद्र सिंह पटेल को फूलपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने सुरीथा करीम को गोरखपुर से और मनीष मिश्रा को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश बोले- उप चुनाव में सपा को मिली जीत बड़ी विजय है