उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने लखनऊ के केजीएमसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री फिर भी बेटी सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते, जजों की जांच कमेटी बना कर मामले की जांच करवाई जाए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव रेप पीड़िता का स्वास्थ्य जानने एवं संवेदना व्यक्त करने के लिए लखनऊ के केजीएमसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री फिर भी बेटी सुरक्षित नहीं है। रेप पीड़िता के साथ हुआ उसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है।
A Yadav,SP: Accident of Unnao rape victim is unfortunate&condemnable. It has shocked women of the country.Her father was beaten by police on instructions of BJP leaders,FIR was registered after she tried to immolate herself. It's natural that ppl are questioning govt&the BJP MLA. pic.twitter.com/mAlMxzb3Pm
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की किसी भी बात पर आप भरोसा नहीं कर सकते हैं। पीड़ित परिवार अपने परिवार के सदस्य को जेल से बाहर निकालने के लिए धरने पर बैठा हैं क्यों उसे जेल में रखा हैं। पीड़िता के पिता की हत्या की गई जब वह अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने पहुंचा था। सरकार को सामने आकर पीड़ित की मदद करनी चाहिए।
आरोपी उत्तर प्रदेश की जेल में हैं कौन नहीं जानता आज उत्तर प्रदेश की जेलों में क्या क्या हो रहा है। जेल में हत्या हो रही हैं। जनता ने बड़ी उम्मीद से ये सरकार बनवाई हैं। सरकार की जिम्मेदारी हैं कि जनता की बात सुनी जाए। अब अगर एक बेटी को न्याय नहीं मिलेगा तो कौन विश्वास करेगा सरकार पर?
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में सपाइयों का भारी हंगामा.. राजभवन में घुसने की कोशिश, पुलिस से झड़प, गिरफ्तार
अखिलेश यादव ने गैंगरेप पीड़िता के धरने पर बैठे परिवारीजनों से भी मुलाकात की और उन्हें इंसाफ होने का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें: DN Exclusive: उन्नाव रेप पीड़िता का एक्सीडेंट- हादसा Vs सुनियोजित हमला
वहीं उन्नाव रेप पीड़िता का परिवार आज केजीएमसी के बाहर धरने पर बैठा हुआ है। परिजनों को कहना है कि जल्द से जल्द कुलदीप सेंगर को सजा मिलनी चाहिए। साथ ही पीड़िता के परिवार के लोग रायबरेली जेल में बंद चाचा के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
Lucknow: Family of Unnao rape victim sitting on protest outside King George's Medical University trauma center, where the victim is being treated. Family says, "Kuldeep Sengar should be punished as soon as possible & Mahesh Singh (uncle of victim) should be released from jail," pic.twitter.com/PI5NpetkKd
यह भी पढ़ें | कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, 9 अगस्त को पार्टी करेगी प्रदर्शन
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
गौरतलब है कि बीते दिन भी अखिलेश यादव ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है लेकिन दुर्घटना के दौरान उनके साथ एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।
Former UP CM @yadavakhilesh lashes out against the UP government, levels serious allegations against @Uppolice and demands for a CBI probe in the #unnao accident.
— Ashoke Raj (@ashokeraj007) July 29, 2019
Says, “Police acting as a personal department of UP government.” #UnnaoCase #KuldeepSinghSengar pic.twitter.com/KlkGSJOgtS
साथ ही उन्होंने कहा था कि यूपी की सरकार भरोसा दिला रही है उसे न्याय मिलेगा लेकिन जब तक विधायक उत्तर प्रदेश की जेल में है तब तक उसे न्याय नहीं मिल सकता। उसको न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों को भी निष्पक्ष होकर जांच करनी होगी।