Uttar Pradesh: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में की प्रेस वार्ता, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें
नागरिकता कानून के विरोध को लेकर यूपी में हुई हिंसा को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में उन्होनें आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि कल 23 दिसंबर को बिजनौर में पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें जाने से प्रशासन ने रोक दिया है। जबकि 25 दिसंबर को पीएम मोदी लखनऊ आ रहे हैं। जहां वे लोकभवन में स्व. अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। विपक्ष को जान बूझकर परेशान किया जा रहा है। जानिए इस प्रेस वार्ता की विशेष बातें, डाइनामाइट न्यूज़ पर...
लखनऊः आज रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस वार्ता की है। इस दौरान उन्होनें एनआरसी और सीएए के मुद्दें को लेकर हो रहे हिंसा पर बोला है। साथ ही भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है। जानिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातेंः-
1. प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा की-आज प्रदेश ही नहीं देश के भी लोग चिंतित हैं जो हालात हैं।
2. मेरी लोगों से अपील है कि लोग शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन करें और लोगों ने शांतिपूर्वक ही विरोध प्रदर्शन किया है- अखिलेश यादव
3. सरकार की मशीनरी माहौल बिगाड़ने में लगी है सरकार इसमें शामिल है- अखिलेश यादव
4. एक बार भाजपा की सरकार ने नोटबंदी के बहाने पूरे देश को लाइन में लगा दिया था अपना पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया था और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी एनआरसी के माध्यम से लोगों को लाइन में लगाना चाहते हैं- अखिलेश यादव
5. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सदन में बोला बदला लो, बार-बार दे रहे हैं धमकी- अखिलेश यादव
6. पूरे प्रदेश में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार की नाकामी करार दिया और कहा की सीएम ने जिस तरह से सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताने वाले लोगों से बदला लेने की बात कही है। वह बेहद निराशाजनक है, एक सीएम को इस तरह की भाषा से परहेज करना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा पर साधा निशाना
7. लोकतंत्र पर भरोसा करने वाली सरकार नहीं है। अभी तो प्रेस के एक ही 2 लोगों के साथ अपमान का व्यवहार हुआ है। मैं जानता हूं आप में से बहुत लोग सरकार को हटाना चाहते हैं आप में से बहुत सारे लोग हैं जो लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं। समय आने पर आपका भी गुस्सा दिखाई देगा मैं जानता हूं- अखिलेश यादव
8. हम 23 तारीख को चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर बिजनौर में कार्यक्रम में जाने वाले थे, लेकिन उसे सरकार ने कैंसल कर दिया। क्या धारा 144 सरकार के लिए नहीं है- अखिलेश यादव
9. क्या देश के प्रधानमंत्री के लिए धारा 144 लागू नहीं होती है- अखिलेश यादव
10. मेरी प्रेस के साथियों से अपील है कि वह संविधान को बचाएं देश को बचाए इसमें आपका योगदान पहले भी रहा है- अखिलेश यादव
11. मुख्यमंत्री जी यह जान ले कि जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते- अखिलेश यादव
12. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के स्टेटमेंट और नहीं सुने आपने ? क्या वो नहीं कहते हैं कि एनआरसी लागू होगी- अखिलेश यादव
13. यह अत्याचार इसलिए किया जा रहा है ताकि आंदोलन ना हो जनता को डराया जा सके। जनता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही है और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता प्रदर्शन करती रहेगी- अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें |
Lucknow: अखिलेश यादव ने पुष्पेन्द्र यादव मामले में सरकार की भूमिका पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
14. कैसे फायदा सरकार को मिलेगा इसलिए भारतीय जनता पार्टी दंगा करा रही है और लोगों के बीच नफरत फैला रही है- अखिलेश यादव
15. नोटबंदी के समय सरकार ने कहा था कि भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा, काला धन वापस आएगा रोजगार मिलेगा, आतंकवाद खत्म हो जाएगा क्या हुआ? 375 कश्मीर से हटाने पर कहा था कश्मीर में निवेश आएगा कितना निवेश आया- अखिलेश यादव
16. यह सरकार हटाइए क्योंकि विधायक सत्ता पक्ष के 20-20 खेलने के मूड में है।अभी नया साल आएगा तो भाजपा के विधायक 20-20 खेलेंगे- अखिलेश यादव
17. सपा विधायक अमिताभ वाजपेई केवल वहां लोगों को समझाने गए थे वह लोगों को समझा रहे थे- अखिलेश यादव
18. लोक भवन तो समाजवादी पार्टी ने बनाया था प्रथमा लग रही है जिसमें वह भी समाजवादियों का बनाया हुआ है, अगर प्रतिमा लगानी थी तो उनके गांव में लगा देते हैं जहां वह पैदा हुए थे- अखिलेश यादव
19. प्रदर्शन की घटनाओं के दौरान हुई मौतों पर अखिलेश ने अफसोस जताते हुए कहा की प्रदर्शन में निर्दोषों की भी जानें गई हैं। यह सरकार की कानून के मोर्चे पर भारी विफलता है।