Uttar Pradesh: अखिलेश यादव 12 विधायकों संग पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार सुबह 12 विधायकों संग राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज्यपाल से मुलाकात करते अखिलेश यादव
राज्यपाल से मुलाकात करते अखिलेश यादव


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सपा के 12 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। अखिलेश यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर झूठे मुकदमों को लेकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की और इस मामले पर चिंता जताई।

सपा विधायकों संग राजभवन में राज्यपाल से बातचीत करते अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इससे पहले गुरूवार को भी सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर अपनी उक्त चिंता को विधानसभा में भी जाहिर किया। मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने आजम खान को लेकर अपनी बातें रखी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा का सदन से वॉकआउट, सत्र के अंतिम दिन पार्टी ऑफिस तक मार्च, जानिये वजह

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं आजम खान की यूनिवर्सिटी से कोई बम या फिर AK-47 रायफल न बरामद कर ली जाए।  आजम खान के खिलाफ फिर कोई झूठा मकदमा न दर्ज किया जाए। 

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में बना इतिहास, केवल महिलाओं ने पूछे सवाल, अखिलेश यादव बोले- महिलाओं के इतने मुद्दे कि सत्र कम पड़ जाये

यह भी पढ़ें | लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा

अखिलेश यादव ने सदन में कहा ‘अध्यक्ष महोदय, लगातार घेर रहे हैं और इस बार तो तैयारी ये है कि कहीं कुछ ऐसा न हो जाए जैसे एक बम रख दिया या फिर AK-47 रख दी। हो सकता है कि आजम खान साहब के यहां ये सब झूठी चीजें रख दी जाएं और मुकदमा दर्ज कर लिया जाए। अध्यक्ष महोदय, मैं चाहता हूं कि इस पर कम से कम कुछ हो जाए।’










संबंधित समाचार