आजम पर कसे शिकंजे से भड़की सपा के रामपुर में प्रदर्शन के एलान से प्रशासन के फूले हाथ पैर.. सीमाएं सील, भारी पुलिस बल तैनात
जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में छापेमारी और अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आसपास के जिलों के सभी नेताओं को रामपुर पहुंचने को कहा था। सपा के धरना प्रदर्शन के ऐलान के बाद से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं। इसी को लेकर जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है साथ ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊ/रामपुर: रामपुर में आज जबर्दस्त सियासी जंग छिड़ने वाली है। जौहर युनिवर्सिटी में छापेमारी के बाद अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के बाद सपा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकारी उत्पीड़न को लेकर 1 अगस्त गुरुवार को रामपुर में धरना प्रदर्शन के लिए नेताओं को पहुंचने का कहा था। जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था। आज रामपुर की सीमाओं को सील करने के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
राष्ट्र्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश अनुसार वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री आजम खाँ जी के साथ हो रहे सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ कल 1 अगस्त सुबह 10 बजे बरेली,पीलीभीत,संभल, बदायूं,अमरोहा,मुरादाबाद और बिजनौर के सभी समाजवादी पार्टी नेता,कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रामपुर पहुंचे
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 31, 2019
आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाइयों से नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह 10 बजे बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के सभी समाजवादी पार्टी नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को रामपुर पहुंचने का निर्देश दिया था। उनका यह संदेश ट्वीटर के माध्यम से सामने आया था।
Rampur Superintendent of Police (SP), Ajay Pal Sharma: We are ensuring that law & order prevails in the district. Over 800 personnel have been deployed, checking is underway on the border & other check points. No permission has been taken for any protest. pic.twitter.com/jAzxcXvZxL
यह भी पढ़ें | VIDEO: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने आजम खान के साथ की प्रेस वार्ता, कहा- यह भाजपा सरकार का विदाई बजट था
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2019
इस धरना प्रदर्शन में 10 हजार से अधिक लोगों की रामपुर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी। इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से घबड़ाए पुलिस प्रशासन ने आज रामपुर की सभी जिलों से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया है। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
AK Singh, DM Rampur: Section 144 (prohibits assembly of more than 5 people in an area) is already in place in view of Kanwar Yatra & Bakra Eid. We've got additional forces, we'll not let anyone enter from the border. Anyone who violates law & order will be dealt with strictness. pic.twitter.com/NQbR8QOVoo
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2019
जिले में धारा 144 पहले से लागू
धरना प्रदर्शन को लेकर रामपुर के डीएम एके सिंह ने बताया है कि इलाके में कांवड़ यात्रा और ईद के मद्देनजर धारा 144 पहले से ही लागू है। हम किसी को भी सीमा में प्रवेश नहीं करने देंगे। कानून और व्यवस्था में गड़बड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को भेजा गया जेल
अब्दुल्ला ने रात में कैंडल जलाकर दिया था धरना
इससे पहले बुधवार रात आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने यूनिवर्सिटी के गेट पर धरना कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया था। ज्ञात हो कि कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
पुलिस दूसरे राज्यों से आ रही बसों की भी तलाशी ले रही है। जिसके कारण नेशनल हाईवे-24 पर लंबा जाम लग गया है।