UP Election: लखनऊ में पार्टी ऑफिस पहुंचे अखिलेश यादव, टिकट समेत चुनाव संबंधी कई मुद्दों पर लेंगे निर्णय
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों पर टिकट के वितरण समेत कई चुनावी मुद्दों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बड़े फैसले ले सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले-दूसरे चरण के लिये पार्टी प्रत्याशियों को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं। अखिलेश यादव अबसे थोड़ी देर पहले ही पार्टी ऑफिस पहुंचे, जहां वे सपा नेताओं संग बैठक कर टिकट समेत कई चुनावी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उसके बाद अखिलेश यादव चुनाव संबंधी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, जिनमें पार्टी के चुनाव लड़ने वालों की पहली सूची भी शामिल हो सकती है।
अखिलेश यादव के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाकर अखिलेश यादव का स्वागत किया। पार्टी कर्यालय में सपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद बताये जा रहे हैं। सपा कार्यालय में प्रदेश भर से आये नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगातार भीड़ जुटती जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Elections: अखिलेश यादव की विजय यात्रा से पहले कांग्रेस के इस कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव आज यूपी चुनाव के पहले व दूसरे चरण के चुनाव के लिये पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दे सकते हैं, जिसके बाद टिकटों का ऐलान किया जा सकता है। सपा से टिकट के दावेदारों में अंदर-बाहर बड़ी बैचेनी देखी जा रही है। जल्द ही अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद सपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।
इस बीच लखनऊ पुलिस भी सपा मुख्यालय पहुंची है। पुलिस-प्रशासन द्वारा सपा ऑफिस के गेट पर सपा कार्यकर्ताओं से भीड़ न लगाने की अपील की जारी है। पुलिस द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से कोविड-19 प्रोटोकॉल को अपनाने की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा के चौथे चरण का कार्यक्रम जारी, 16 नवंबर को गाजीपुर से जाएंगे आजमगढ़