UP Election: अखिलेश यादव ने दी सीएम योगी को यूपी विधानसभा चुनाव न लड़ने की सलाह, बतायी ये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी को यूपी विधानसभा चुनाव न लड़ने की सलाह दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्यों ऐसा कहा अखिलेश यादव ने

लखनऊ में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोले कई हमले
लखनऊ में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोले कई हमले


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी विधानसभा चुनाव 20200 नहीं लड़ना चाहिये। अपनी इस सलाह के साथ सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने इसके पीछे बड़ी वजह भी बताया है। सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि जिस पर खुद मुकदमें दर्ज हों, वे सीएम पुलिस व्यस्था को कैसे सुधार सकते हैं। उन्हें पुलिस द्वारा हत्याएं करना और फर्जी एनकाउंटर करना अच्छा लगता है। 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी को 2022 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहिये, क्योंकि इस बार वे चुनाव में बुरी तरह हारने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी समेत भाजपा सरकार पर कई हमले बोले और सीएम रहते योगी पर खुद अपने मुकदमे खत्म कराने के आरोप लगाये।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने भाजपा पर ली चुटकी, कहा- पहिया धँसा है यूपी में, पर दिल्ली के हाथ लगाम

अखिलेश ने कहा कि इतनी खराब कानून व्यस्था उत्तर प्रदेश में कभी नहीं रही, जितनी योगी सरकार में हैं। लोग न्याय के लिये सीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह कर रहे है। इस सरकार में सबसे ज्यादा अन्याय हो रहा है।

यह भी पढ़ें | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजों के बाद यूपी की जनता का जताया आभार, भाजपा को लेकर कही ये बातें

लखनऊ के गोमतीनगर में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रांतीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मौजूदा सरकार सत्ता से हटने वाली है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव में कुछ भी कर सकती है। 

अखिलेश ने कहा इस सरकार ने मुफ्त अनाज देने की योजना पर ताला लगा दिया है। 30 नवंबर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बंद करने के एलान किया गया है। भाजपा सरकार के इस ऐलान ने "अंत्योदय" की बात करने वालों को बेपर्दा कर दिया है। गरीब, गुरबे, वंचित, शोषित वर्ग भाजपा की "वोट बंदी" कर अगले चुनाव में जवाब देंगे।










संबंधित समाचार