अखिलेश यादव का देवरिया दौरा आज, दोनों परिवारों से मिलेंगे, चप्पे-चप्पे पर पुलिसिया नाकेबंदी

डीएन ब्यूरो

दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद मामले को लेकर दो अक्टूबर को हुए विवाद में 6 लोगों की हत्या के बाद अब सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंच रहे हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव


देवरिया: अब से थोड़ी देर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंच रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश 11.30 बजे गोरखपुर एअरपोर्ट पहुंचेगे। फिर वहां से सड़क मार्ग से देवरिया जिले के फतेहपुर गांव पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव से देवरिया में मिलने उमड़ी भारी भीड़ तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, ग्रामीणों ने की हूटिंग

इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिसिया नाकेबंदी

वे दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद मामले को लेकर दो अक्टूबर को हुए विवाद में 6 लोगों की हत्या मामले में दोनों पीड़ित परिवार से मिलेंगे। 

अंदर की खबर ये है कि अखिलेश यादव के साथ सिर्फ दस लोग ही गांव में जा सकेंगे। उधर जिला प्रशासन ने धारा 144 इलाके में लगा रखी है।

यह भी पढ़ें | देवरिया: बाढ़ से घिरा जन-जीवन, NDRF के राहत कार्य जोरों पर

चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। बैरिकेडिंग कर पूरे इलाके को पुलिसिया छावनी में बदल दिया गया है।










संबंधित समाचार