अखिलेश यादव से देवरिया में मिलने उमड़ी भारी भीड़ तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, ग्रामीणों ने की हूटिंग

डीएन ब्यूरो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के देवरिया दौरे के दौरान उनसे मिलने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यङ अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया हत्याकांड में पीड़ित लोगों के मिलने के लिए रुद्रपुर के फतेहपुर गांव पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी इस दौरान सपा प्रमुख से मिलने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

अखिलेश यादव देवरिया में 2 अक्टूबर की सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव पहुंचे देवरिया, फतेहपुर गांव में पीड़ितों से कर रहे मुलाकात

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव सबसे पहले सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंचे है। 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की गई थी।

सत्य प्रकाश दुबे के आवास से निकलने के बाद अखिलेश यादव यहां से प्रेमचंद यादव के घर जाएंगे। प्रेमचंद यादव की भी हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें | Deoria Murder Case: देवरिया के सामूहिक हत्याकांड पर अखिलेश यादव का फिर बड़ा बयान, जानिये क्या कहा इस बार










संबंधित समाचार