Mirzapur: यूपी में शराब बनी जानलेवा, दो की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का धंधा बढ़ता जा रहा है। जहरीली शराब पीने से आए दिन लोगों की मौत हो रही है। एक बार फिर से जानलेवा शराब के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जानलेवा शराब से हो रही लोगों की मौत(फाइल फोटो)
जानलेवा शराब से हो रही लोगों की मौत(फाइल फोटो)


मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में प्रशासन और सरकारी लाख कोशिशों और सख्ती के बाद भी अवैध शराब का धंधा नहीं रुक रहा है। जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। 

यह भी पढ़ें | मिर्जापुर: हत्या के मामले में 13 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने दोषियों को सुनाई ये सजा

मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढियाघाट गांव में रविवार की रात जहरीली शराब पीने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बतया कि- नेवढियाघाट घाट में रविवार की रात जहरीली शराब पीने से दो व्यक्तियों की जिला अस्पताल में हुई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ने शनिवार को शाम को गांव में अवैध शराब बनाने वाले एक व्यक्ति के यहां शराब ले कर पी थी। दोनों की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सोमवार सुबह में दोनों की मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | मिर्जापुर: जन्मोत्सव पर मौत, भाई ने ही कर डाली भाई की निर्मम हत्या, जानिए पूरी वारदात

मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल ही संज्ञान लेकर सीएमओ को जांच का आदेश दिया है। परिजनों का आरोप है कि यह दोनों केमिकल युक्त शराब पीकर बीमार हुए थे। वहीं दोनों ने शराब के ठेके से खरीदकर शराब का सेवन किया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें की उत्तर प्रदेश में अवैध और जहरीली शराब पीने से अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।










संबंधित समाचार