Lockdown 2: ई-पास लगाकर शराब तस्करी करने वाला गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस टीम ने इनोवा कार पर ई-पास का स्टिकर लगाकर शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान फैजल मिर्जा उर्फ रेहान के रूप में हुई है।
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस टीम ने इनोवा कार पर ई-पास का स्टिकर लगाकर शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान फैजल मिर्जा उर्फ रेहान के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त आर पी मीणा ने सोमवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी की शिकायत के मद्देनजर कालकाजी थाने के पुलिस कर्मी सहायक उपायुक्त गोविंद शर्मा की देखरेख और थाना प्रभारी दीप घई के नेतृत्व में पुलिस टीम पिकेट लगाकर अवैध तस्करी पर भी नजर रख रही थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: थाने के अंदर पहले हंगामा, फिर सब-इंस्पेक्टर संग मारपीट, ड्रामेबाज महिलाएं गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को पुलिस टीम कालकाजी थाना क्षेत्र के नेहरू एनक्लेव मेट्रो के पास जांच कर रही थी तभी रात करीब सवा आठ बजे एक इनोवा कार आई। कार पर जरूरी सेवाओं के लिए लॉकडाउन के दौरान जारी ई-पास लगा हुआ था।(वार्ता)