Crime in Delhi: थाने के अंदर पहले हंगामा, फिर सब-इंस्पेक्टर संग मारपीट, ड्रामेबाज महिलाएं गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दो ऐसी ड्रामेबाज औरतों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पहले तो थाने के अंदर खूब हंगमा किया और फिर वहां के सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट भी की। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दो ऐसी ड्रामेबाज औरतों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पहले तो थाने के अंदर खूब हंगमा किया। फिर बाद वहां के सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट भी की। ये मामला दिल्ली के दक्षिण रोहिणी इलाके का है। यहां एक थाने के अंदर हंगामा करने के आरोप में शनिवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के बताए अनुसार, थाने में तमाशा करने वाली इन महिलाओं में से एक महिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक कैदी की पत्नी थी। उसने ही थाने के अंदर आकर हंगामा किया और फिर एक सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपी महिलाओं की पहचान अलका और हेमलता के रूप में हुई है, वहीं कैदी व्यक्ति की पहचान महेश बरवा के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे सब-इंस्पेक्टर का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था। जो सब-इंस्पेक्टर पर महिलाओं द्वारा मारपीट का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें भी कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली पुलिस ने कई महिलाओं को अश्लील संदेश भेजने वाले आरोपी को इस तरह किया गिरफ्तार