पूर्व विश्व चैंपियन को हराकर अल्फिया ने इस तरह जीता स्वर्ण, भारत को रजत पदक

डीएन ब्यूरो

मौजूदा युवा विश्व चैंपियन अल्फिया पठान और गीतिका ने कजाकिस्तान में आयोजित एलोर्डा कप में सोमवार को दमदार प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीते पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अल्फिया ने जीता स्वर्ण
अल्फिया ने जीता स्वर्ण


नूर सुल्तान: मौजूदा युवा विश्व चैंपियन अल्फिया पठान और गीतिका ने कजाकिस्तान में आयोजित एलोर्डा कप में सोमवार को दमदार प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीते, जबकि भारत की अन्य दो महिला मुक्केबाज कलाइवानी श्रीनिवासन और जमुना बोरो ने रजत पदक के साथ प्रतियोगिता समाप्त की।

यह भी पढ़ें | रुद्रांक्ष ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता

नागपुर की अल्फिया ने 2016 विश्व चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार लज्जत कुंगेइबायेवा को महिलाओं के +81 किग्रा फाइनल में 5-0 से हराया, जबकि गीतिका ने 48 किग्रा फाइनल में हमवतन कलाइवानी पर 4-1 से रोमांचक जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें | ऑस्ट्रेलिया के सामने आज बंगलादेश की चुनौती

यह अल्फिया और गीतिका के लिए पहली सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता भी थी। (वार्ता)










संबंधित समाचार