यूपी में खेल दिवस पर कल ‘खिलाड़ी घेरा’ का आयोजन करेगी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव बोले- सत्ता की नींव हिला दें
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मानये जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कल समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में ‘खिलाड़ी घेरा’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस मौके पर अखिलेश यादव ने एक खास अपील की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कल यानि रविवार को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में ‘खिलाड़ी घेरा’ का आयोजन करने का ऐलान किया है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने एक खास अपील की है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘खिलाड़ी घेरा’ कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों से भाग लेने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर उपेक्षाकारी सत्ता की नींव हिला देंने की अपील भी की है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट कर कहा कि सपा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में ‘खिलाड़ी घेरा’ का आयोजन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है।
यह भी पढ़ें |
चुनावी तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में चलाएंगे साइकिल, सरकार पर बोलेंगे हमला
सपा 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘ के अवसर पर प्रदेश भर में ‘खिलाड़ी घेरा’ का आयोजन करेगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 28, 2021
विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से अपील है कि वे अपने मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें व उपेक्षाकारी सत्ता की नींव हिला दें.
खिलाड़ी आगे आएं! #नहीं_चाहिए_भाजपा
अखिलेश यादव ने अपने ट्विट में आगे लिखा है है विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से अपील है कि वे अपने मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें और उपेक्षाकारी सत्ता की नींव हिला दें।
यह भी पढ़ें |
Akhilesh Yadav: यूपी में दलित वोट बैंक पर अखिलेश यादव की बड़ी सेंधमारी की कोशिश, लिये ये बड़े फैसले