Corona in UP: अखिलेश यादव बोले- कोरोना में यूपी का स्वास्थ्य सिस्टम ध्वस्त, सरकार पाप की भागी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ रहे और बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कविड-19 में कुप्रबंधन का आरोप लगाया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर कुप्रबंध का आरोप (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर कुप्रबंध का आरोप (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार को जिम्मेदार माना है। अखिलेश ने सरकार पर कोविड-19 में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ में ही कोविड कंट्रोल रूम में बैठे अफसर जरूरमतमंद लोगों का फोन नहीं उठा रहे हैं। अफसर लोगों से भी नही मिल रहे हैं। परेशान लोगों की गुहार सुनने वाला कोई नहीं है। ये सब सरकार की अव्यस्थाओं के कारण है। 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार का कोई भी तंत्र-मंत्र काम नहीं कर रहा हैं। लोग तड़प कर मर रहे हैं। हर कोई भयभीत है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है और यूपी का स्वास्थ्य सिस्टम ध्वस्त है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अव्यवस्था के लिए भाजपा सरकार ही पाप की भागी है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: आजम खान कोरोना से जंग जीतने के करीब, ICU से नॉर्मल वार्ड में हुए शिफ्ट

अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के कुप्रबंध के कारण कोरोना संकट में कई तरह की अमानवीय स्थिति देखने को मिल रही है। निजी अस्पतालों में महंगी दरों पर भर्ती हो रही है। महामारी में दवाओं, आक्सीजन, वेंटीलेटर और बेड़ आपूर्ति के बहाने कुछ लोग कालाबाजारी में जुट गए हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। 

अखिलेश यदाव ने शुक्रवार को यह भी सवाल किया कि राज्य में आक्सिजन के अभाव, भर्ती न हो पाने से जिन लोगों की मौत हो गई, उनकी अस्वाभाविक मौत के लिए किसी डीएम या एसपी पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा भाजपा जिस अमानवीय चरित्र का परिचय दे रही है, जनता उसे कभी माफ नहीं कर सकती है।  

यह भी पढ़ें | UP Unlock: यूपी में 5 जुलाई से खुल जाएंगे जिम, मल्टीप्लेक्स और ये गतिविधियां, हर गांव-कस्बे में लगेगा हेल्थ ATM










संबंधित समाचार