Uttar Pradesh: 40 साल पूर्व भाई की हत्या में 80 साल का शख्स दोषी करार, अदालत ने सुनाई ये कठोर सजा, जानिये अलीगढ़ का पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जिले की एक अदालत ने 40 साल पूर्व अपने भाई की हत्या करने के दोषी अस्सी वर्षीय व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
हत्या के दोषी को आजीवन कारावास


अलीगढ़: जिले की एक अदालत ने 40 साल पूर्व अपने भाई की हत्या करने के दोषी अस्सी वर्षीय व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर जिला सरकारी वकील ने यह जानकारी दी।

अपर जिला सरकारी वकील जेपी राजपूत ने बताया कि अपर जिला न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल की अदालत ने सोमवार को जयपाल सिंह (80) को उनके भाई रघुनाथ सिंह की 1983 में हुई हत्या का दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: भाई की हत्या के आरोप में दो को आजीवन कारावास की सजा

घटना इगलास थाना क्षेत्र के नगला चूरा गांव की थी।

पुलिस के अनुसार जयपाल सिंह ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने भाई को मार दिया था। जयपाल को तब गुस्सा आया जब उनके पिता रेवती सिंह ने जयपाल के बजाय रघुनाथ सिंह के नाम पर संपत्ति की वसीयत कर दी थी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सो रहे शख्स के सिर को धड़ से अलग किया, गोंडा की अदालत ने हत्या के दोषी को सुनाई ये सजा

इस मामले की पैरवी कई वर्षों तक रघुनाथ की पत्नी चंद्रमुखी ने की थी। घटना के वक्त चंद्रमुखी के दो और आठ साल के दो बेटे थे। फैसले के बाद जयपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।










संबंधित समाचार