बुलंदशहर हिंसाःशहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को अलीगढ़ पुलिस ने दी 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

डीएन ब्यूरो

बुलंदशहर गोकशी हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को अलीगढ़ पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन दिया है। पुलिस ने संयुक्त रूप से 11 लाख रुपए की धनराशि इकट्ठा का शहीद के परिजनों को सौंपी है। डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

अलीगढ़ पुलिस शहीद के परिजनों को रकम सौंपते हुए
अलीगढ़ पुलिस शहीद के परिजनों को रकम सौंपते हुए


अलीगढ़ः बुलंदशहर में गोकशी को लेकर भड़की हिंसा में शहीद हुए स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को आज अलीगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। यह धनराशि एसएसपी अजय साहनी ने अन्य सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ शहीद सुबोध के परिजनों को सौंपी है। 

बता दें कि आज शहीद इंस्पेक्टर का परिवार एसएसपी अलीगढ़ के ऑफिस में पहुंचा था। यहां एसएसपी अजय साहनी जिला पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार को 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की गई और उन्हें इसके लिए चेक सौंपा गया।       

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसाः फौजी जीतू की मां बोली- अगर बेटा दोषी मिला तो खुद मारूंगी गोली

यह भी पढ़ें | एटाः शहीद इंस्पेक्टर के पैतृक गांव तरगंवा में अंतिम संस्कार के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

 

शहीद के परिवार में छाया मातम (फाइल फोटो)

 

यह भी पढ़ेंः तड़प उठी.. शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी, बोली- एक बार छू लेने दो मेरे स्वामी को.. हो जायेंगे जिंदा..

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर हिंसा: गोकशी को लेकर भीड़ में मचे उपद्रव का अब सीन रिक्रिएट से उठेगा पर्दा

वहीं इंस्पेक्टर को गोली मारने वाले फौजी जीतू को सेना जम्मू-कश्मीर से उत्तर प्रदेश में ले आई है। अब यहां उसे सेना किसी भी पल यूपी के किसी भी थाने को सौंप सकती है। जीतू की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ जम्मू-कश्मीर गई थी जहां पर सेना ने उत्तर प्रदेश पुलिस को जीतू को सौंपने से मना कर दिया था।










संबंधित समाचार