अलीगढ़: लैंडिग के दौरान विमान में लगी आग, दोनों पायलट सहित सभी लोग सुरक्षित

डीएन ब्यूरो

अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक विमान में उतरने के दौरान भीषण आग लग गई। आग से विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं विमान में आग लगने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी हाई अलर्ट पर है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

आग लगने के बाद अधजला विमान
आग लगने के बाद अधजला विमान


अलीगगढ़: जिले की धनीपुर हवाई पट्टी पर मंगलवार को एक विमान में लैंडिंग के दौरान भीषण आग लग गई। रनवे विमान में अचानक आग लगने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई। मामले को पुल‍िस और प्रशासन हाईअलर्ट है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: ऑर्डर किया शाकाहारी बिरयानी, डिलीवरी ब्वॉय ने पहुंचा दिया मांसाहारी, और फिर...

अलीगढ़ की हवाई पट्टी पर एक चार्टर्ड विमान में आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि इस दौरान प्‍लेन में सवार दो पायलट समेत सभी चार लोाग सुरक्षित हैं। विमान में लैंड करने के समय आग लग गई थी। 

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम

यह भी पढ़ें: दर्जन भर सीनियर आईपीएस के तबादले, असीम अरुण की एटीएस से छुट्टी, लखनऊ और प्रयागराज के एडीजी जोन बदले

यह भी पढ़ें | Lucknow: V2 मॉल के पास लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विमान उतरने के दौरान तारों से टकरा गया था।जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्लेन कैप्टन किशोर व  दीपक के अलावा इंजीनियर  रामप्रकाश गुप्ता, प्रभात त्रिवेदी, आनंद कुमार व कार्तिक सवार थे।










संबंधित समाचार