लखनऊ: ई-रिक्शा चार्जिंग गोदाम में लगी भीषण आग, तीन झुलसे
यूपी की राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चार्जिंग गोदाम में भीषण आग लग गई। पांच दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंची कर आग बुझाई। वहीं तीन लोग झुलस गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊ: यूपी की राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चार्जिंग गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर 5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी रही। गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया है। वहीं तीन लोग झुलस गए हैं।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर चौराहे पर एक ई-रिक्शा चार्जिंग गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पांच दमकल गाड़ियों को बुझाने के लिए बुलाया गया। साथ ही बचाव दल ने गोदाम में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: V2 मॉल के पास लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
इस दौरान तीन लोग आग से झुलस गए हैं। हालांकि बचाव दल के लोगों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उन्होंने बताया है कि लोगों को जल्दी बाजी में निकलने के दौरान चोट लगी है।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आईएएस अफसरों की सोसाइटी में लगी आग, गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट
आग से झुलस तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। लोगों की माने तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।