Uttar Pradesh: यूपी में दो प्रेमी जोड़ों ने तोड़ी मजहब की दीवारें, कुछ इस तरह शादी रचाकर हुए एक
धर्मांतरण समेत लव जिहाद की चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश से एक सुखद खबर है। मजहब की दीवारें तोड़कर दो प्रेमी जोड़े हमेशा के लिये एक हो गये। उनकी शादी पूरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लव जिहाद और धर्मांतरण की चर्चाओं के बीच मजहब की दीवार को गिराकर दो प्रेमी जोड़ों को एक होने की सुखद खबर सामने आयी है। धर्म-जाति के भेदभाव से ऊपर उठकर एक हिन्दू और मुस्लिम युवती ने मंदिर में शादी रचाकर समाज को जो संदेश दे दिया, उसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है। एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई और अग्नि के सामने साथ जीने मरने की खाकर हमेशा के लिये एक हो गये।
दो अलग-अलग धर्मों से जुड़े प्रेमी जोड़े की यह कहानी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद की है। अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी अमित माहेश्वरी और कासगंज जनपद की रहने वाली निशा खान के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अपने प्रेम में मजहब की दीवारों को गिराकर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ जन जागरण अभियान चलायेगा संघ, जानिये पूरी रणनीति
बताया जाता है कि निशा खान और अमित माहेश्वरी क्षेत्र के बिजौली स्थित शिव मंदिर में पहुंचे। जहां कुछ लोगों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली। यह शादी हिंदू रीती-रिवाज से हुई और निशा खान ने इसके लिये अपनी पूरी रजामंदी दी। अग्नि को साक्षी मानकर दोनों जोड़ों ने हमेशा एक साथ रहने की कसमें खाई और खुशी-खुशी अपने गर लौट गये।
निशा खान और अमित माहेश्वरी की इस शादी की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। दोनों ने धर्म और मजहब को अपने प्रेम के बीच में नहीं आने दिया, इसके लिये भी लोगो दोनों की तारीफें कर रहे हैं और मधुर दाम्पत्य के लिये शुभकामनाएं दे रहे हैं।