Aligarh News: अलीगढ़ में दो गुटों की आपस में भिड़ंत, बीच-बचाव में आए मजदूर को किया लहूलुहान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महिला को तोतली कहने पर दो पक्ष आपस में भिड़ं गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अलीगढ़ में दो गुटों की आपस में भिड़ंत
अलीगढ़ में दो गुटों की आपस में भिड़ंत


अलिगढ़: उत्तर प्रदेश के अलिगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को तोतली कहने पर आपस दो पक्ष भिड़ं गए। देखते-देखते हाथापाई की नौबत आ गई। मारपीट में एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए। इस बवाल और मारपीट की वजह हैरान करने वाली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला अलिगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके में स्थित निषाद बाग मोहल्ले का है। जहां पर एक घर में हैदर रंगाई-पुताई का काम करने गया था. उसी दौरान पड़ोस के लोग घरवालों से भिड़ गए।

बाद में पता चला कि एक महिला को तोतली कहने को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद मारपीट होने लगी। इस बवाल में हैदर फंस गया और पड़ोसियों ने घर मालिक के साथ उसे भी पीट दिया। लेकिन इसमें हैदर को ज्यादा चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें | UP की स्मार्ट सिटी का ये Viral Video देख हैरान रह जाएँगे आप, स्कूटी सवार युवक महिला के साथ सीधा गिरा नाले में बनी सड़क में

इस घटना के बाद घायल हैदर के पिता जुम्मन ने बताया कि बेटा काम पर गया था। इसी बीच घर मालिक और पड़ोसियों में विवाद हो गया। 

हैदर के पिता ने पुलिस से शिकायत की है, पुलिस ने बेटे की डॉक्टरी करवाई है। एफआईआर दर्ज हो गई है।

घटना के बाबत क्वार्सी थाना के एसएचओ विजयकांत शर्मा ने बताया कि एक मारपीट से संबंधित मामला संज्ञान में आया है। जिसमें घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें | अलीगढ़: ससुरालियों ने पेड़ से बांधकर महिला को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज

पीड़ित से शिकायती पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। 










संबंधित समाचार