Budget 2023-24: महराजगंज में हाईटेक होंगे स्वास्थ्य विभाग के सभी जर्जर भवन, अब हर किसी को मिलेगी बेहतर चिकित्सा की सहूलियत

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए बजट 2023-24 का असर महराजगंज जिले में दिखने लगा है। यहां स्वास्थ्य विभाग के सभी जर्जर व पूराने भवनों का कायाकल्प होने की कवायद तेज हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए सीएमओ डाक्टर नीना वर्मा ने विशेष बातचीत का प्रमुख अंश

सीएमओ नीना वर्मा
सीएमओ नीना वर्मा


महराजगंजः जिले में स्वास्थ्य विभाग के बहुत से ऐसे भवन हैं, जो पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। उन भवनों में बैठकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कार्य करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब उन भवनों के दिन बहुरने वाले हैं।

केन्द्र सरकार द्वारा जारी बजट 2023-24 स्वास्थ्य विभाग में उम्मीद की किरण का एक नया सवेरा लेकर आया है। सभी पूराने भवनों की मरम्मत कराकर उन्हें हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। उसे हर संसाधनों से सुज्जित करने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए सीएमओ ने मातहतों से जर्जर भवनों की सूची मांगी है। अब तक 90 जर्जर व निष्क्रिय पडे़ भवनों की सूची आ भी गई है।

यह भी पढ़ें | पढिये, महराजगंज के लिये कोरोना से जुड़ी अब तक की सबसे अच्छी खबर

क्या बोलीं सीएमओ
सीएमओ नीना वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि जारी केन्द्रीय बजट से महराजगंज की चिकित्सा व्यवस्था और भी हाईटेक होगा। यहां सीएचसी, पीएचसी के जर्जर पडे़ भवनों का कायाकल्प कर उसे सुसज्जित उपकरणों से लैस करने की तैयारी है। इसके लिए पूरे जिले से सूची मांगी गई है। अब तक 90 भवनों की सूची आ भी गई है। मरीजों की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास जारी है। पुराने भवनों को नया बनाकर उसमें स्वास्थ्य विभाग की हर सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी है। हमारा प्रयास है कि हर मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा देकर उन्हें स्वस्थ बनाने का हर प्रयास मुकाम तक पहुंचे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।

वर्षों से ऐसे-तैसे पडे़ थे भवन
महराजगंज जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सैकड़ों भवन ऐसे हैं, जिनका निर्माण कई दशकों पूर्व में हुआ है। उसकी समय से मरम्मत न होने से वह पूरी तरह से जीर्णशीर्ण हो गए हैं। उनके प्लास्टर उखड़ गए हैं। उनकी दीवारें बेदरंग हो चुकी हैं। बरसात के दौरान छत चूने लगता है। हालत यह है कि उसमें बैठकर कार्य करने में स्वास्य विभाग के अधिकारियों को डर लगता है, लेकिन बजट न होने से उसकी मरम्मत नहीं हो सकी। इधर भवन के अभाव में मरीजों को अच्छी सेवा देने की चाहकर भी चिकित्सक कुछ नहीं कर पाते है। ऐसे में एक बार इन भवनों का कायाकल्प होने की उम्मीद जग गई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: हॉस्पिटलों के खिलाफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई अस्पताल सील

हाईटेक होंगे स्वास्थ्य विभाग के सभी भवन
अब स्वास्थ्य विभाग के सभी पुराने भवनों का कायाकल्प कराकर हाईटेक बनाए जाएंगे। कम्प्यूटर सहित हर जरूरी सामानों से उन भवनों को सुसज्जित कराने की योजना है। उन भवनों में डाक्टर व नर्स तैनात होंगे। इससे जहां हर मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के हर कर्मचारी समय से अपने ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आएंगे।










संबंधित समाचार